शिमला: हिमाचल आए या आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है. सूक्खू सरकार ने पर्यटकों के लिए खास घोषणा की है. अब शराब पीकर झूमने वाले हवालात की हवा नहीं बल्कि होटलों में पहुंचाए जाएंगे. दरअसल, अधिक शराब के सेवन पर बहक जाने पर पुलिस पर्यटकों पर कार्रवाई नहीं करेगी, बल्कि उन्हें होटल पहुंचाएगी.
शराबियों पर मेहरबान सीएम
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगर कोई सैलानी झूम गया, तो पुलिस उसे हवालात में नहीं डालेगी बल्कि उसे होटल तक पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झूम रहे सैलानियों को होटल पहुंचने के बाद उन्हें आराम से वहां सुलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी मौज मस्ती करने आते हैं, उन्हें हवालात की सैर करवाना ठीक नहीं है. साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से कानून का पालन करने की भी अपील की है. पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, यह सरकार सुनिश्चित कर रही है.
सिर्फ सैलानियों के लिए लागू होगी व्यवस्था
यदि सैलानी झूम जाता है तो पुलिस उसे होटल पहुंचाएगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था सिर्फ सैलानियों के लिए लागू होगी. स्थानीय लोगों को इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौरान हिमाचल के पर्यटन को बहुत नुकसान हुआ था. उम्मीद नहीं थी कि इसकी भरपाई होगी.