नई दिल्ली. अब से थोड़ी ही देर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी. अब देखना यह है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और गुजरात में बीजेपी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहेगी, या फिर सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा.
कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही राहुल गांधी के घर के बाहर हवन कर रहे हैं. हिमाचल की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर और गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 9 तथा 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. मतगणना अबसे कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. हालांकि एग्जिट पोल में दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार के दावे किए गए हैं, लेकिन कुछ भी हो सकता है.
भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल कर आंकड़ों से जीत के लिए आश्वस्त दिख रही है. वहीं विरोधियों ने इसे सिरे से नकार दिया है.