अर्की: इस सीट से कांग्रेस सीएम उम्मीदवार वीरभद्र सिंह मैदान में हैं. इनके खिलाफ बीजेपी ने मैदान में रतन पाल को उतारा है. अगर कांग्रेस जीती तो यहां 10 साल बाद उसकी वापसी होगी.
पालमपुर: पालमपुर में भाजपा ने इंदू गोस्वामी को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने आशीष बुटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी के बागी नेता प्रवीण शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़कर दोनों की चिंता बढ़ा दी है.
शिमला ग्रामीण: शिमला ग्रामीण से वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने भाजपा से वीरभद्र के नजदीकी रहे प्रमोद शर्मा को कैंडिडेट बनाया गया है.
सुजानपुर: यहां से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल हैं. उनके खिलाफ उन्हीं के राजनीतिक चेले राजेंद्र राणा मैदान में है. अब देखना होगा कि नतीजे किसके पक्ष में रहते हैं.