शिमला.हिमाचल प्रदेश के विधानसभा मानसून सत्र समाप्त हो गया है. सत्र के आखिरी दिन सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि सत्र में दोनों पक्षों का योगदान रहा है. इसके लिए सभी सदस्यों का आभार. सभी अधिकारियों का भी धन्यवाद किया.
वहीं नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विरोध होता है मतभेद होता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. सत्र में अच्छे निर्णय लिए गये, टकराव भी हुए. आज एक नई पारी शुरू करने यहां से जाऊंगा. अधिकारियों और मीडिया का भी आभार जताया. आओ सब भूलकर मिलकर आगे बढ़ें.
6 विधेयक हुए पारित
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ब्रिज बिहारी लाल ने कहा कि 6 विधेयक पारित हुए और एक वापस लिया गया. वीरभद्र सिंह ने सभा पटल पर कागजात रखे. हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सबने सहयोग दिया. खासकर वीरभद्र सिंह और धूमल जिन्होंने सही सहयोग और मार्गदर्शन किया. संसदीय कार्य मंत्री मुकेश के साथ ही सभी का धन्यवाद दिया. राष्ट्रगान के साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारत माता का जयघोष किया और अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.