कांगड़ा (बैजनाथ). विधायक किशोरी लाल ने बुधवार को कंद्राल पंचायत का दौरा किया. उन्होंने कंदारल से सुहड़ु को बनने वाली तीन करोड़ पन्द्रह लाख रुपये की लागत से सड़क के कार्य का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया. इसके साथ एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अमरपुर से कंदारल सड़क मार्ग का भी भूमि पूजन किया.
विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ख़ुशी का दिन है. कंद्राल-सुहडू सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ अमरपुर से कंद्राल सड़क का कार्य भी शुरू हो चुका है. बहुत जल्द इस सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा. जिससे काफी समय से चल रही लोगों की समस्या का पूर्ण रूप से हल होगा.
विधायक ने कहा की पंचायतों द्वारा विकास के कार्यो के लिए राशि मांगी गई है. मैंने उचित राशि मुहिया करवाई है. कंद्राल स्कूल को नए भवन की सौगात मिली, जिसम साढ़े 6 लाख रूपये की राशि पंचायत को मुहिया करवाई. मैगजीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल ही में शिलान्यास किया गया व भवन के निर्माण के लिए धन राशि मुहैया करवाई. इसके अलावा साथ लगती पंचयात उतराला में साठ लाख रुपये की लागत से नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा लौट गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया.
करोट गांव को भी सड़क बनाने के लिए दो लाख रुपये की राशि पंचायत को मुहिया करवाई गई. गांव में नेन खड़ में पुल बनाया गया तथा उतराला पपरोला सड़क मार्ग को पक्का करवाया गया.
विधायक ने कहा कि मैं बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों की बात करूं तो मैने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में करोड़ो रूपये के विकास के कार्य करवाये है. दयोल में नए पुल का कार्य करवाया गया. दयोल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं घर द्वार पर मुहैया करवाई तथा इसके भवन निर्माण के लिए 72 लाख रुपये भी मंजूर करवाये गये है. पैसा लोक निर्माण विभाग के पास आ चुका है शीघ्र ही भवन के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं सभी सड़कों की हालत को भी सुधारा गया.
विधायक ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाये गए हैं और करोड़ों रूपये की लागत से विकास कार्य करवाये गए.
इसके साथ स्थानीय पंचायत की प्रधान उमा देवी ने कहा कि विधायक किशोरी लाल से हमने जब भी पंचायत के विकास के कार्यों के लिए मांग की है, विधायक ने हमे उचित धन राशि मुहैया करवायी है. प्रधान ने कहा कि हमारी पंचायत का जो भी विकास हुआ है वह सब कांग्रेस पार्टी के विधायक किशोरी लाल जी द्वारा करवाया गया है. भाजपा पार्टी का हमारी पंचायत में विकास के कार्यों के लिए कोई योगदान नही रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में हम विधायक किशोरी लाल के पक्ष में कार्य करेंगे और अपनी पंचायत से भारी बहुमत दिलवाएंगे.
इस अवसर पर वी एस ठाकुर, उमा देवी ,वीरेंद्र कटोच, प्यार चन्द, राम सिंह, मगर कटोच, कुलविंदर कुमार, कमलेश ठाकुर, महिन्द्र सिंह, अरविंद कटोच, भोला कटोच, विजय कुमार, शंकर कुमार, रश्मी कुमार, सरवन कुमार, निर्मला देवी, वीना देवी, सरोज देवी ,कृष्णा देवी, गातो देवी, अशोक ठाकुर, गुलाब राज, अनिल कुमार, काली दास, मुकुल राणा, मनजीत सिंह, रविन्दर राव, आदि उपस्थित रहे.