शिमला. बजरंग दल सदस्यता अभियान शुरु हो गया है. दल ने शिमला से 5 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक नरेश दास्टा ने बजरंगदल के बारे में बताया की बजरंग दल 1 अक्टूबर 1984 से हिन्दू समाज में सेवा, सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य को लेकर काम कर रहा है.
5 दिसंबर तक चलेगी भर्ती
जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया की इस बजरंग दल भर्ती अभियान के लिए कई टीम बनाई गई है. 5 दिसम्बर तक शिमला के विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे कार्यक्रम किए जाएंगे. जिससे युवाओं को इस अभियान की जानकारी दी जाएगी और उन्हें बजरंग दल से जोड़ा जाएगा. सदस्यता अभियान के इस कार्यक्रम में बजरंग दल के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
कसौली में बजरंग का भर्ती अभियान
बजरंग दल ने प्रदेश में रविवार से भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है. कार्यकर्ताओं ने कसौली, गढ़खल व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह बजरंग दल भर्ती अभियान के पोस्टर लगाएं है. कसौली में भी कई जगह नए सदस्यों की भर्ती की है. इस मौके पर बजरंग दल के सोलन जिला संगठन मंत्री पारस विशनोई सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कसौली में यह भर्ती अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा.