बिलासपुर. पत्रकारों से बात करते हुए जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष ठाकुर ने वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम के बारे में कहा कि केवल वह घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं. इन साढ़े चार सालों में प्रदेश के अंदर कोई डेढ़ हजार घोषणाएं की गई होंगी. लेकिन उसमें से आधी भी पूरी नहीं हो पाई हैं. उनके विधायक सिर्फ झूठी घोषणाएं कर सस्ती वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं. उनका प्रदेश के विकास व जन समस्याओं के समाधान से कोई सरोकार नहीं है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार खुद तो विकास के काम कर नहीं रही है, परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई सौगातों का लाभ भी नहीं उठा पा रही है. भाजपा की केन्द्र सरकार ने 61 राष्ट्रीय उच्च मार्ग व 3 फोरलेन हिमाचल प्रदेश को दिए, परन्तु वीरभद्र सरकार अभी तक एक भी डीपीआर नहीं बना सकी.
इसके आगे उनका कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की सबसे भ्रष्ट व निकम्मी सरकार है. इसलिए इसका सत्ता में बना रहना न तो प्रदेश के हित में है और न ही जनहित में. हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार का यह साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा है.
वीरभद्र सरकार ने अपना यह कार्यकाल अपने ऊपर लगे आय से अधिक संपत्ति व भ्रष्टाचार के मामलों से बचने का प्रबंध करने में बिता दिए है. सरकार पूरी की पूरी भ्रष्टाचार में संलिप्त रही. इन साढ़े चार सालों की अगर इस सरकार की कोई उपलब्धि है तो वह भ्रष्टाचार ही है और कुछ नहीं.