नई दिल्ली. भाजपा ने कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल चुनावी मैदान में थे, वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान थीं. कांग्रेस की तरफ से प्रभाकर पाण्डेय अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन आखिर में जीत भाजपा की झोली में ही गई.
भाजपा विधायक मथुरा पाल के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हीं के बेटे अजीत पाल को प्रत्याशी बनाया था. पेशे से इंजीनियर अजीत पाल को सहानभूति लहर का भी लाभ मिला और वह पहले दौर की मतगणना से ही आगे चल रहे थे.
मतगणना के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी ने ईवीएम की सीट टूटी होने को लेकर बवाल किया था. इस बवाल के बीच ही सीमा सचान व कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय मतगणना स्थल को छोड़कर बाहर आ गए थे. भाजपा के प्रत्याशी अजीत पाल ने 63,898 मत हासिल करके लगभग 11 हजार मतों से इस सीट पर जीत दर्ज की.