चंबा. पीओ सैल चंबा की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को पंजाब के गुरदासपुर से दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला चल रहा था. जमानत पर रिहा होने के बाद वह लंबे समय तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ. जिस पर गत 28 फरवरी 2017 को माननीय न्यायालय ने उसे भगौड़ा करार दे दिया था. जिसके बाद उसे खोजने की जिम्मेदारी पीओ सैल चंबा की टीम को दी गई थी.
शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी की पहचान साभा मसीह, पुत्र हरबंस मसीह, निवासी गांव अमीरपुर, जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई है. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 147, 148, 149, 323, 427 और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सुनियोजित ढंग से गुरदासपुर में जाल बिछाया
पीओ सैल की टीम आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इस दौरान टीम को आरोपी के गुरदासपुर में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर टीम ने सुनियोजित ढंग से गुरदासपुर में अपना जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा. उद्घोषित अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि चंबा के एसपी डॉ. वीरेंद्र तोमर ने की है.