शिमला. निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को शिमला में बताया कि विभाग के पास आज आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 14 शिकायतें मिली है. उन्होंने बताया कि विभाग के पास इस प्रकार की अभी तक 255 शिकायतें मिल चुकी है, जिनमें 214 का निपटारा कर लिया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि इन 14 शिकायतों में ऊना जिला से 3, सिरमौर से 3, सोलन से 3, शिमला से 3 तथा किन्नौर से 2 शिकायतें प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के कार्यालय में स्थापित शिकायत कक्ष में आज अन्य प्रकार की 6 नई शिकायतें भी प्राप्त हुई. जिनमें से 3 शिकायतें राजनीतिक दलों की हैं, जबकि 3 शिकायतें आम जनता से मिली है.
विभाग के पास अभी तक इस प्रकार की 180 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 54 का निपटारा कर दिया गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि विभाग के पास आज तक स्पष्टीकरण तथा स्वीकृतियों के 180 मामले प्राप्त हुए हैं जिनमें से 37 मामले निपटाए जा चुके हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कई जगहों पर नाके लगाकर 679 लीटर शराब बरामद की. जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के दस्तों द्वारा 36,952 लीटर देसी शराब, 11,949 लीटर अंग्रेजी शराब, 10,933 लीटर बियर तथा 100 लीटर लाहण भी जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि विभाग के उड़न दस्तों द्वारा 4,02,500 रूपये की नकद राशि भी जब्त की गई और अभी तक 1,17,82,155 रूपये की राशि जब्त की जा चुकी है.