आनी(कुल्लू). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनी में ‘हिमाचल स्थापना दिवस’ पर परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए तिरंगा फहराया. आनी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने रोजगार, सड़क, सुरक्षा सहित अस्पताल के कायाकल्प करने जैसी कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने 45 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ रखा है, लेकिन हम धन की कमी को विकास में आड़े नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि “हमने केंद्र सरकार से ऋण का आग्रह किया है.
80 प्रतिशत रोजगार देने वाले नियम का कड़ाई से पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हिमाचल सरकार गौ वंश को बचाने के लिए स्पर्श योजना के माध्यम से एनजीओ बनाएगी, जिसके लिए डीसी कुल्लू काम कर रहे हैं और हम आप सभी से सहयोग की अपील करते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा. सड़कों की गुणवत्ता मौजूदा सरकार के लिए चिंता का विषय है. इसके लिए केंद्र ने प्रस्ताव स्वीकार कर 69 एनएच का तोहफा दिया था. सड़कों से यहां की जनता को सुविधा होगी, पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. सेब की पैदावार और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए न्यूजीलैंड की सरकार के साथ प्रोजेक्ट का निर्णय लिया जा रहा है और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में काम भी चल रहा है. उद्योगों में हिमाचल के नौजवानों को 80 प्रतिशत रोजगार देने वाले नियम का कड़ाई से पालन करवाएंगे. सूखे से निपटने के लिए भी केंद्र के सामने मुद्दा उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें – सत्यदेव बुशहरी ने दिया था हिमाचल का नाम
सरकार पर 700 करोड़ का बोझ पड़ेगा
सीएम ने कहा कि “भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा. माफिया राज को संरक्षण मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है. गुड़िया कांड एक कलंक के रूप में हिमाचल को झकझोर देता है. हिमाचल में हमें अभी बहुत काम करना है और इसे शीर्ष तक पहुंचाना है इसके लिए हमें जनता का भरपूर सहयोग चाहिए”. सीएम ने अपील की है कि पेंशनर्स, कर्मचारी ईमानदारी से काम करें. उन्होंने कहा कि “नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8 प्रतिशत इंटरिम रिलीफ देने की घोषणा की गई है, जिससे सरकार पर 700 करोड़ का बोझ पड़ेगा. कर्मचारी 2 जनवरी 2016 से लाभान्वित होंगे.
अस्पताल में 50 बेड को 100 बेड बनाये जाने की घोषणा
आनी में पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में कमरों की कमी को बढ़ाया जाएगा. सर्किट हाउस की श्रेणी में लाया जाएगा. 6 कमरे और देने की घोषणा की गयी और विभाग को तुरंत काम पर लगने के निर्देश दिए गये. निथर में अस्थायी पुलिस चौकी को स्थायी घोषित किया गया है. सीएम ने स्टेडियम की जरूरत को देखते हुए, स्टेडियम के निर्माण के लिए 80 लाख देने की घोषणा भी की. शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ने भाषण संपन्न करते हुए ये घोषणाएं भी कि जिसमें लुहरी बस स्टैंड को बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. आनी में एचआरटीसी के लिए सब डिपो, आनी सिविल अस्पताल के 50 बेड को 100 बेड बनाये जाने की घोषणा की गई. घोषणाओं की झड़ी से खुश हुए लोगों ने ‘जय राम के नाम के जयकारे लगाए.