हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. उसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. भाजपा द्वारा राज्य में परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस नेराज्य में पथ यात्रा की शुरुआत की है.इसके माध्यम से कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएगी.
इस यात्रा का शुभारम्भ पूर्व विधायक एवं केसीसीबी के वाइस चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने किया. यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर समेत तमाम जिला के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. पथयात्रा हमीरपुर गांधी चौक से शुरु होकर बाजार का चक्कर लगाते हुए शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में जाएगी. कुलदीप पठानिया ने कहा कि पथयात्रा का आगाज हो चुका. इसका उदेश्य कांग्रेस के साढे चार सालों के विकास कार्य को घर -घर तक पहुंचाना है और केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना है.