शिमला : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर सुषमा वर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीएसपी पद के तोहफे से नवाजा है. महिला क्रिकेट विश्वकप में उपविजेता रही टीम में सुषमा ने अपने खेल का बखूबी प्रदर्शन किया था.
शिमला ग्रामीण क्षेत्र के हिमरी पंचायत की सुषमा काफ़ी समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाकर हिमाचल का नाम रोशन कर रही है. क्रिकेट में सुषमा के योगदान को सलाम करते हुए हिमाचल सरकार ने उन्हें डीएसपी पद की पेशकश की है. ताकि वो हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके. अब यह सुषमा पंर निर्भर है कि वह इस पद को स्वीकार करती है या नहीं.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुषमा को बधाई देते हुए कहा कि सुषमा हिमाचल की गौरव है और ऐसी प्रतिभा का सम्मान करना सरकार का दायित्व है.