शिमला. चुनावी साल में प्रवेश कर चुकी हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए चार नए औद्योगिक क्षेत्रों में अब नए उद्योग स्थापित करने को लेकर मंजूरी दे दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क के लिए सरकार ने 1 हजार 917 बीघा जमीन दे दी है. यह पार्क 265 एकड़ जमीन पर 266.95 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा.
सितंबर 2021 में मिली थी मंजूरी
भारत सरकार ने 25 सितंबर 2021 को प्रदेश को मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है. इस पार्क में मेडिकल क्षेत्र में उपयोग होने वाले उपकरणों का उत्पादन किया जाना है. सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित भी कर दिए हैं.
कहां कितनी दी गई जमीन
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए सोलन के तेलीवाला में 296 बीघा 15 बिस्वा और गीहर में 1 हजार 620 बीघा 16 बिस्वा जमीन दे दी है. नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 5 हजार 002 बीघा 11 बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई गई है. इसमें सोलन जिले के तोरावाला में 316 बीघा 6 बिस्वा, बरोटीवाला में 186 बीघा 3 बिस्वा, जीरान में 2 हजार 047 बीघा 4 बिस्वा और लखनपुर में 2 हजार 452 बीघा 18 बिस्वा और मझोली औद्योगिक क्षेत्र में 650 बीघा 17 बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई है. अडुवाल जंडोरी में बायो टेक्नालॉजी पार्क और बायो टेक्नालॉजी औद्योगिक क्लस्टर के लिए कुल 165 बीघा जमीन उपलब्ध कराई है.
केंद्र सरकार पार्क बनाने के लिए देगी 100 करोड़ रुपये तक की वित्तिय सहायता
केंद्र सरकार पार्क बनाने के लिए अधिकतम 100 करोड़ रुपये तक की वित्तिय सहायता प्रदान करेगी. शेष 160.95 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार खर्च करेगी. मेडिकल डिवाइस पार्क में 5 हजार करोड़ का निवेश होगा और इससे 20 हजार करोड़ का सालाना टर्न ओवर का अनुमान है.
देश में बनने हैं चार पार्क
केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में सिर्फ चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का लक्ष्य है. केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए राज्यों की ओर से दी गई प्रोजेक्ट रिपोर्टों के आधार पर प्रदेश के नालागढ़ में एक पार्क स्वीकृत हुआ था.
14 निवेशकों से समझौते
हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन औद्योगिक पार्कों में निवेश के लिए 14 निवेशकों के साथ समझौते ज्ञापनों में हस्ताक्षर किए हैं. इन उद्योगों को स्थापित करने में कुल 560 करोड़ का निवेश होगा और 3 हजार 725 युवाओं को रोजगार मिलेगा.