नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. जिसके लिए चुनाव आयोग ने शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस में हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों के चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. निर्वाचन आयोग ने इसके कवरेज के लिये मीडिया को निर्देश जारी कर दिये हैं. इन निर्देशों के मुताबिक मीडियाकर्मियों के लिये पास सुविधा की व्यवस्था की गयी है. पीआईबी द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पहले पास दिये जायेंगे. इसके बाद स्पेशल पास सुविधा अन्य मीडियाकर्मियों के लिये की गयी है. डीडी न्यूज पर निर्वाचन आयोग की प्नेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण किया जायेगा.
मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार का कार्यकाल नवंबर तो वहीं गुजरात सरकार का कार्यकाल दिसंबर में ख़त्म हो रहा है.