हमीरपुर. बरसात के मौसम में मक्के की फसल को एक अजीब सी बीमारी लगने से किसान चिंतित हैं. हमीरपुर के रोपा, बणी और टौणी देवी के खेतों में किसानों की फसल पीली पड़ने के साथ सूखने लगी है. जिससे किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं.
वहीं किसानों द्वारा विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटने पर भी कोई हल नहीं निकल रहा. जिससे इस बार मक्के की पैदावार पर संकट दिखने लगा है. गांव रोपा के शक्ति चंद ने बताया कि मक्के के बीज कृषि विक्रय केन्द्र टौणी देवी से लाए थे. बीज ठीक नहीं होने से मक्के की फसल अब सूखने लगी है.
उन्होंने बताया कि कई बार टौणी देवी कृषि विभाग को अगवत कराया गया. लेकिन अभी तक किसी ने खेतों का दौरा नहीं किया है. जिससे फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है.
वहीं कृषि उपनिदेशक हमीरपुर, विनोद कुमार ने भी अपना पक्ष देने से इंकार करते हुए इसे प्राकृतिक बीमारी बताया. जिससे किसानों की फसल के ठीक होने के आसार बहुत कम बने हुए हैं.