शिमला. मुख्य सचिव विनीत चौधरी द्वारा कार्यभार संभालने के बाद बड़े स्तर पर तबादला आदेश जारी हुए हैं. हिमाचल सरकार ने साल के पहले दिन 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही अतिरिक्त कार्य का जिम्मा सौंपा हैं.
तरुण श्रीधर अतिरिक्त मुख्य सचिव अब पशुपालन व मत्स्य संभालेंगे. वहीं डॉ श्रीकांत बाल्दी को कृषि का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. मनीषा नंदा को पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन एवं सिविल एविएशन का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है.
अनिल कुमार खाची अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण के साथ ही हिमाचल प्रदेश सेल्स टैक्स ट्रिब्यूनल के चेयरमैन का कार्य भी देखेंगे. तरुण कपूर को टीसीपी शहरी विकास आवास, निशा सिंह आयुर्वेद, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और श्रम रोजगार का कार्य देखेंगे. वहीं प्रधान सचिव संजय गुप्ता तकनीकी शिक्षा, यूथ सर्विसेस एंड स्पोर्ट्स और ट्रांसपोर्ट, आरडी धीमान कार्मिक, ऊर्जा, कॉपरेशन और उद्योग के साथ ही बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.
प्रबोध सक्सेना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जगदीश चंद्र बागवानी व आबकारी एवं कराधान, आईटी, गृह, विजिलेंस, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा खाद्य एवम आपूर्ति, जनजातीय विकास विभाग का जिम्मा देखेंगे. देवेश कुमार सचिव आइपीएच के साथ केमड़ी पावर कॉरपोरेशन, अरुण कुमार शर्मा सचिव शिक्षा, रविंद्र नाथ बता रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव सोसाइटी के साथ सचिव प्लानिंग और शिमला मंडलायुक्त का जिम्मा भी देखेंगे. डॉ पूर्णिमा चौहान भाषा एवं संस्कृति, आर सेल्वम आबकारी एवम कराधान आयुक्त और राजेश शर्मा को सचिव राज्यपाल के साथ ही निदेशक उद्योग का जिम्मा सौंपा गया है.