किन्नौर. रिकांगपिओ पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते जिला पुलिस द्वारा पुलिस थाना में जिला के विभिन्न पंचायतों के प्रधान व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों व आम जनसमुदाय के साथ पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
रिकांगपिओ उप पुलिस अधीक्षक चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत लोगों को प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने, अन्वेषण प्रक्रिया, शिकायतकर्ता के अधिकार, पीड़ित के अधिकार व महिलाओं व बच्चों के सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ती जा रही है लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है.