कुल्लू. बंजार मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान से आए पर्यटकों की गाड़ी जलोडी दर्रे की बर्फ में फंस गई. बीते बुधवार के घने अंधेरे व सुनसान जगह पर सहायता न मिलने पर पर्यटकों ने आपातकालीन सेवा नं.1077 पर संपर्क साधा. जिसके बाद उन्हें सहायता मुहैया करवाई गई.
पुलिस टीम 1.5 किलोमीटर पैदल बर्फ में चली
संपर्क साधने के पश्चात आपदा प्रबंधन कंट्राेल रूम ने बंजार पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम गठित की. जिसमें हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल विश्वनाथ, कांस्टेबल अशोक व गृह रक्षक कंवर को भेजा गया. बंजार से सोझा गांव तक दल गाड़ी में पहुंचा जबकि आगे का सफर बर्फ में पैदल तय करना पड़ा. रेस्क्यू टीम वहां से आगे डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल चलकर जलोडी दर्रा के पास पहुंची.
बर्फ में फंसे राजस्थान के राहुल मलिक, राम निवास व उनकी पत्नी मनीशा और टिकम राम व उनकी पत्नी गायत्री देवी का रेसक्यू किया गया. उन लोगों को जंगल वैली नामक गेस्ट हाउस में ठहराया गया. बंजार के एसडीएम अपूर्व देवगन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं.