पंजाब से मनाली के लिए मुर्गों की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी पर पत्थर गिर गए. हादसा एनएच 21 पर सातमील नामक स्थान के पास हुआ है.
मुर्गों से भरे पोल्ट्रीफॉर्म के ट्रक पर अचानक पत्थर आ गिरे. ग़नीमत यह रही कि यह मालवाहक वाहन था, अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था.
पत्थर गिरने के कारण गाड़ी सड़क से बाहर हो गई.लेकिन एक अन्य पत्थर की रोक के कारण गाड़ी सड़क से नीचे गिरने से बच गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
पोल्ट्रीफार्म की इस गाड़ी में मुर्गों को ले जाया जा रहा था और हादसे के कारण दर्जनों मुर्गों की मौत हो गई है. वहीं गाड़ी में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 21 पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है.