मंडी (धर्मपुर). पूर्व परिवहन मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. गुड़िया प्रकरण में जिस तरह से पुलिस के बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी सीबीआई ने की है, उससे साबित हो गया है कि इस सारे मामले में सरकार की मिलीभगत है. मंत्री ने यह बात पेहड़ पंचायत में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही.
यहां पर उन्होंने पंचायत के पेहड़, झरेड़ा, बनेहरड़ी लुधियाना कुल्हान सिहन् में जनसमस्याओं को सुना और उनका निपटारा भी किया. उन्होंने लोगों की मांग पर कई घोषणाए की. महेंद्र ने कुम्हारडा महिला मण्डल भवन के लिए डेढ़ लाख,बनेहरडी प्रथम व् द्वितीय गाँव के महिला मण्डलों को सामान हेतु 10 हजार,सिहन् महिलामण्डल को शौचालय व् स्नानगृह हेतु 50 हजार देने की बात की. वहीं लोअर बनेहरडी से रोपा की सड़क निर्माण के लिए दो लाख बनेहरडी सड़क में ड़ंगे लगाने के लिए एक लाख,रूपये की राशि विधायक फंड से देने की घोषणा की.