कुल्लू(मनाली). पर्यटन नगरी मनाली में पहली बार ‘मिस क्वीन हिमाचल’ का आयोजन किया जा रहा है. 8 जिलों में से 150 हिमाचली लड़कियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया था. जिसमें से 30 चेहरे फाइनल में नजर आएंगे. प्रतियोगिता 16 नवंबर से शुरू होगी और 18 को इसका ग्रैंड फिनाले होगा. एलाइंस अकादमी द्वारा मनाली के प्रसिद्ध होटल पिकाडली में यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
जो जीतेगी दुबई जाएगी
कार्यक्रम की संयोजिका सरिता शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की युवतियों को एक प्लेटफॉर्म देना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है. बॉलीवुड से परवेज खान, कलकत्ता से डिजाइनर गोपाल राय भी शिरकत कर सकते हैं. सरिता ने कहा कि टॉप 10 आने वाले प्रतिभागियों को विशेष गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे. ‘मिस क्वीन हिमाचल’ को गिफ्ट हैंपर तो दिया ही जाएगा, साथ ही दुबई की यात्रा भी करवाई जाएगी. सरिता ने कहा कि इस तरह का आयोजन हिमाचल में पहली बार किया जा रहा है.