हमीरपुर. प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक रविकांत ने कहा कि मोबाईल सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरे हिमाचल परिमंडल में 620 नए टावर स्थापित करने की योजना है. जिसमें से 2जी के 241, 3जी के 305 और जिला सोलन एस.एस.ए. के अंतर्गत बद्दी क्षेत्र में 4जी के 74 नए टावर 2017-18 में स्थापित किए जाएंगे. ये बातें रविकांत ने जिला मुख्यालय के हमीर होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि लैंडलाईन एवं इन्टरनेट सेवा के व्यवधान को कम करने के लिए पूरे परिमंडल में स्थापित प्रमुख दूरभाष केन्द्रों की पुरानी तकनीक को नई तकनीक एन.जी.एन. से बदला जा रहा है. जिसके अंतर्गत इन्टरनेट सेवाओं में और सुधार होगा.
रविंकांत ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि बी.एस.एन.एल. ने सत्र 2017-18 में पूरे परिमंडल में दूरसंचार सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए लैंडलाईन के 30 हजार, ब्रॉडबैंड के 31, 200 और फाईबर टू द होम के 1800 नए कनेक्शन अपने बहुमूल्य उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से लैंडलाईन के 4080 और ब्रॉडबैंड के 4440 नए कनेक्शन दूरसंचार जिला में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे.
मोबाईल इन्टरनेट सेवा को और सुदृढ़ करने के लिए पूरे परिमंडल में वाई फाई हॉटस्पॉट सेवा के अंतर्गत यू.एस.ओ. के 100 एवं आॅफ़ लोड 134 वाईफाई हॉट स्पॉट हिमाचल परिमंडल में लगाए जाएंगे. जिसमें से यू.एस.ओ. के 20 एवं आॅफ़ लोड 21 वाईफाई हॉट स्पॉट दूरसंचार जिला हमीरपुर में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि दूरसंचार हमीरपुर में यू.एस.ओ. के अंतर्गत 10 व आॅफलोड के अंतर्गत 4 वाईफाई हॉट स्पॉट कार्यरत हैं. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि पूरे हिमाचल परिमंडल में 700 नई लीज लाईन उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर बी.एस.एन.एल. के महाप्रबंधक हमीरपुर अजीत कुमार और महाप्रबंधक धर्मशाला सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.