पछाद(सिरमौर). संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पश्चिम क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. राष्ट्रीय स्तरीय शिल्पग्राम उत्सव में आसरा संस्था के पन्द्रह कलाकारों ने बहुरंगी कलाओं के उत्सव में भाग लिया. कलाकारों ने सांस्कृतिक क्षेत्र में सिरमौरी संस्कृति की अमीट छाप छोड़ी है.
शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन इक्कीस से तीस दिसंबर तक किया जा रहा है. इस आयोजन में आसरा संस्था के लोक कलाकारों को 24 से 28 दिसंबर तक सिरमौर जिला के पारंपरिक लोक नृत्यों के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है. लोक कलाकार जिला सिरमौर के पारंपरिक लोक नृत्यों के प्रदर्शन में जुटे हुए हैं.
राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों भारतवर्ष के अनेकों राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. सांस्कृतिक दलों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व आसरा संस्था के लोक कलाकार कर रहे हैं. पूरे भारतवर्ष से आए अनेकों सांस्कृतिक दलों की विशाल मंच पर प्रस्तुतियों में आसरा संस्था के लोक कलाकार अपने पारम्परिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर अलग पहचान बनाए हुए हैं.