शिमला. मानसून के दौरान शिमला ज़िले में अभी तक पांच करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है. यह जानकारी उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तहत लगभग तीन करोड़ दो लाख रुपये तथा बिजली बोर्ड के तहत लगभग चौतीस लाख बीस हजार रुपये का नुकसान आंका गया है.
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत लगभग साठ लाख पैतीस हजार रुपये की संपत्ति की क्षति का आकलन किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ज़िले में 10 हैक्टर कृषि व 90 हैक्टेयर बागवानी योग्य भूमि का नुकसान आंका गया है. जबकि रोहड़ू में चार गायों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान चार पक्के मकान तथा दो कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. आंशिक तौर पर छ: पक्के मकान तथा 41 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं 25 गौशालाएं भी इस दौरान प्रभावित हुई हैं.
उपायुक्त ने बताया कि पेड़ गिरने से शिमला में प्रैस बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि प्रभावितों को मापदंडों के अनुसार राहत प्रदान की जा रही है.