शिमला. अब विधानसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज़ पर नज़र रखी जाएगी. प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा के आम चुनाव-2017 के दौरान मीडिया में पेड न्यूज पर नजर रखी जाएगी.
दूरदर्शन चैनल, केबल नेटवर्क, रेडियो, वीडियो और सोशल मीडिया वैबसाईटों पर विज्ञापन को स्वीकृति देने या अस्वीकार करने के लिए एक राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण तथा अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) गठित की गई है. यह समिति राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों और आम लोगों की शिकायतें भी देखेगी.
राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण तथा अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे. समिति में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, आकाशवाणी शिमला के केन्द्र निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक के अलावा आकाशवाणी शिमला के सहायक निदेशक (समाचार) समिति के सदस्य तथा हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे.
समिति जिला एमसीएमसी के फैसले के खिलाफ की गई अपील पर पेड न्यूज के सभी मामलों की जांच भी करेगी. समिति ऐसे मामलों में स्वयं भी संज्ञान लेकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवार को नोटिस जारी करेगी.