कांगड़ा(परागपुर). केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में जनसभा को सम्बोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के चप्पे-चप्पे में आतंक का माहौल है, कांग्रेस ने शांत प्रदेश का माहौल बिगाड़ कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि गुड़िया प्रकरण से देवभूमि शर्मसार हुई है.
भाजपा प्रत्याशी विक्रम ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्दर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मैदान छोड़ कर भाग गया है. उन्होंने कहा कि देवभूमि को कलंकित करने वालों को प्रदेश की जनता सत्ता से बाहर करने जा रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की और प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार और माफिया राज के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की.