सोलन. शहर में नगर परिषद की लापरवाही के चलते अवैध निर्माणों यानी नियमों को ताक पर रखकर बनाये गए भवनों की भरमार है. नगर परिषद को इसकी जानकारी भी है लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. हीला हवाली के चलते सिर्फ़ नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ते रहे हैं.
अदालत से आदेश आने के बाद मानो नगर परिषद में भूचाल सा आ गया हो. क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जल्द नगर परिषद द्वारा कार्रवाई अमल में न लाये जाने पर नगर परिषद भंग करने के आदेश भी जारी किए गए थे.
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नगर परिषद ने अवैध भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आज आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें पहले के जारी किए गए नोटिस पर अब 44 लोगों को 20 दिन का समय दिया गया है. अगर वह इस बीच अपने अवैध भवन को नहीं तोड़ते हैं तो नगर परिषद अपने स्तर पर तोड़ेगी.
आपात बैठक के बारे बोलते हुए नगर परिषद अध्यक्ष दविंदर ठाकुर ने कहा कि अवैध भवन निर्माण करने वालों को नोटिस दिए जाएंगे. साथ ही अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए 20 दिन का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदेश की पालना ना करने वालों के अवैध निर्माण नगर परिषद द्वारा गिराए जाएंगे. अब देखना होगा कि अदालत के आदेशों का नगर परिषद कितनी संजीदगी से पालन करती है.