नई दिल्ली. 4 बजे तक 65 % मतदान हो चुका है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार कहीं सारे आंकड़े न टूट जाए. हिमाचल में चुनाव आयोग लगातार वोट अपील कर रहा है. कैसा रहा मतदान ? कैसी रही राजनीति ? हिमाचल चुनाव का हर रंग लेकर आए हैं सुभाष पोद्दार.
वोटरों से जुड़ने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया का भी बखूबी इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के फेसबुक पेज से लगातार हिमाचल चुनाव की अपडेट होती रही. जिस तरह से लगातार चुनाव के फेसबुक पेज पर वोट करने की अपील की जा रही थी, वह काबिले तारीफ थी. 318 पुरुष और 17 महिला उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला दर्ज हो गया है लेकिन यह फैसला 18 दिसंबर को सुनाया जाएगा.
चुनाव आयोग के पेज पर कई स्लोगनस लगातार अपडेट किए गए. श्याम शरण नेगी ने भी वोट डाला जो 101 साल के हो चुके हैं. इनकी फोटो भी डाली गई जिसमें लिखा था कि अगर यह वोट डाल सकते हैं तो आप क्यों नहीं. इस तरह के तमाम प्रयासों का नतीजा है कि वोटिंग अच्छी हुई है. देखना होगा कि आखिर क्या वोटिंग का रिकॉर्ड टूट पाता है.