करसोग(मंडी). हिमाचल प्रदेश के सभी देवी-देवताओं से जुड़ी जानकारियां एक ही बेबसाइट पर मिलनी शुरू हो गई है. इस कदम से देव संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है. देव संस्कृति को एक वेबसाइट में पिरोने की पहल करसोग के रोहित सागर ने की है. इनका मकसद है कि लोग देव संस्कृति से जुड़ी हर जानकारी से आसानी से रूबरू हो सकें.
हिमाचल के करीब सौ प्राचीन मंदिरों की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई है. इसी साल के अंत तक हिमाचल के लगभग 1000 मंदिरों की जानकारी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बेबसाइट का नाम www.hptemples.com रखा गया है. लोगों द्वारा रोहित सागर के इस प्रयास को काफी सराहा जा रहा है. अगर कोई अपने आस-पास के मंदिरों की जानकारी इस बेबसाइट पर अपलोड करना चाहता है तो वह भी वेबसाइट मालिक को संपर्क कर सकता है.