हमीरपुर. 23वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता बिहार में होगी. इसकी घोषणा नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. यह प्रतियोगिता 30 जनवरी से दो फरवरी तक बिहार के भोजपुर के आरा कुंवर स्टेडियम में खेली जाएगी. प्रतियोगिता में हिमाचल के लड़के और लड़कियों की टीमों सहित सभी राज्यों के लगभग 1100 खिलाड़ी भाग लेंगे.
हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ ने प्रदेश के खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर लड़के व लड़कियों की 12-12 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है. प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि प्रदेश की दोनों टीमें 27 जनवरी को बिहार के लिए रवाना होंगी. खिलाड़ियों का चयन पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा किया गया है.
जानिये किन खिलाड़ियों का हुआ चयन
प्रदेश नेटबॉल संघ की चयन समिति के अध्यक्ष सुनील अत्री ने बताया कि लड़कों की टीम में नीरज कौंडल, प्रियांशु सकलानी, साहिल ठाकुर, अभय, शिवम ठाकुर, विशाल वर्मा, दिनेश, दक्ष, नीतिन, कुनाल ठाकुर व राहुल को शामिल किया गया है. जबकि लड़कियों की टीम में रिया, पलक ठाकुर, सेजल ठाकुर, आस्ता ठाकुर, श्रेया, सुमेधा, प्रांजल, कशिश, सुनीता, जानवी, धरीति व दीक्षा को शामिल किया गया है.