मंडी(धर्मपुर). प्रदेश युवा मोर्चा एवं हिमाचल विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व में रहे अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के पांच वर्षीय काल को प्रदेश के युवाओं के लिए काला अध्याय बताया है. नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश की वीरभद्र सरकार ने भ्रष्टाचार एवं भेदभाव की सारी सीमाएं लांघ दी है.
अत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे की संपत्ति 5 साल में डेढ़ करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ हो जाती है. वहीं प्रदेश के करीब 10 लाख बेरोजगार युवा इस बात का इंतजार करते रहते हैं कि वीरभद्र सरकार अपना वायदा पूरा करेगी और उन्हें प्रति माह 1000-1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा.
कांग्रेस ने बनाया देव भूमि को अपराध भूमि : अत्री
अत्री ने कहा की जिस हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से जाना जाता था, कांग्रेस सरकार ने उस देवभूमि को अपराध भूमि बनाकर देश और दुनिया में कलंकित कर दिया है. शिमला के ठियोग में हुए गुड़िया हत्या एवं बलात्कार मामले में जिस तरह कांग्रेस सरकार ने दोषियों को बचाने का प्रयास किया वह प्रदेश के लिए अति दुर्भाग्यपूर्ण है.
अत्री ने कहा की कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में वन माफिया, भूमाफिया, ड्रग माफिया और शराब माफिया को सरंक्षण दिया और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी रही. उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से अब जनता कांग्रेस को हटाकर भाजपा को सत्ता में लायेगी.