शिमला. हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. शिमला में भी मौसम ने करवट बदली है. सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में रेड और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन भारी बर्फबारी होने वाली है. प्रदेश में 10 जनवरी शाम से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसका असर प्रदेश में 15 जनवरी तक देखने को मिलेगा.
किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.
पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों में बर्फबारी की उम्मीद जगी
मौसम के एक बार फिर से बिगड़ने की सूचना मिलते ही पर्यटकों में बर्फबारी देखने की उम्मीद जग गई है. पर्यटन कारोबारी भी आने वाले 1 हफ्ते में कारोबार अच्छा होने की उम्मीद बांधे हुए हैं. शिमला पहुंचने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग भी काफी लंबे अरसे से यहां बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी के दिन में बर्फबारी की संभावना है. विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.
सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी
बर्फबारी होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है जिस वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
ट्रैकिंग न करने की अपील
पर्यटकों को बर्फबारी के बीच में ट्रैकिंग न करने की हिदायत दी गई है और सुबह और शाम के समय में सफर करने से बचने को कहा है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों को मौसम खराब होने के समय में केवल जरूरी काम के समय ही घर से बाहर निकलने के निर्देश जारी किए है.
इन विभागों को तैयार रहने के लिए कहा गया
जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है. क्योंकि बर्फबारी की वजह से बिजली सेवा बाधित हो जाती है, पानी की पूर्ति नहीं हो पाती और साथ ही सड़क मार्ग भी बंद हो जाते हैं. इसीलिए स्थिति बिगड़ने से पहले ही विभागों को हर समस्या से निपटने के के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.