नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को ठंडे मौसम में सियासी पारा अपने चरम पर रहा. वोटों की गिनती के साथ ही चुनावी रुझान भी सामने आने लगे हैं. मजे की बात यह है कि जनता ने दिग्गजों पर ज्यादा भाव नहीं दिया है. रुझान आशा के अनुरूप ही हैं और कई दिग्गज धराशायी होने की राह पर दिख रहे हैं. हालांकि नतीजे सामने आने के बाद ही इनके बारे में कुछ कहा जा सकेगा.
सुजानपुर से धूमल लगातार पीछे चल रहे
भाजपा के सीएम कैंडिडेट और हिमाचल के बड़े नेता प्रेमकुमार धूमल मतगणना शुरू होने के साथ ही सुजानपुर सीट से पीछे चल रहे थे. एक समय ऐसा भी आया जब वह 2000 वोटों से पीछे हो गए थे. हालांकि कुछ देर पहले उन्हें हल्की बढ़त मिली बताई जा रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी ऊना सीट की मतगणना की शुरुआत में बढ़त पर थे. हालांकि गिनती जारी रहने के बाद अब वह पिछड़े हुए हैं.
दिग्गजों पर भारी पड़ रहे आजाद उम्मीदवार
हिमाचल में कई अन्य सीटों पर भी आजाद और छोटी पार्टियों के उम्मीदवार दिग्गजों पर भारी पड़ रहे हैं. जोगिंदरनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश राणा भाजपा के गुलाब सिंह ठाकुर पर बढ़त बनाए हुए हैं. गुलाब सिंह भाजपा नेता और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के ससुर हैं.
ऐसे ही कांगड़ा की देहरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की. ठियोग से सीपीआई के राकेश सिंहा ने भी जीत हासिल की. कुल्लू से भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह भी मतगणना में पिछड़ रहे हैं.