नई दिल्ली. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल ने केन्द्रीय बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से राज्य में महिलाओं के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिये राशि बढ़ाने की मांग की है.
दिल्ली में हुई एक मुलाकात में डा. राजीव सैजल ने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये केन्द्र सरकार को व्यापक प्रचार-प्रसार और कार्यक्रम को लागू करने के लिये अतिरिक्त राशि दिये जाने की जरूरत है. केन्द्रीय मंत्री ने महिलाओं के लिये चलाई जाने वाली योजनाओ के लिये समुचित राशि देने का आश्वासन दिया है.
डा. राजीव सैजल ने कहा कि राज्य में स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिये आधी सीट सुरक्षित की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओ के लिये आधारभूत सेवा मुहैया करवाने के लिये प्रतिबद्ध है और उनके स्वास्थ्य और आजीविका के लिये योजनाएं चलाई जा रही है.