हिमाचल. राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2015 के बाद फरवरी में सबसे अधिक न्यूनतम पारा दर्ज हुआ है. 18 फरवरी को राजधानी शिमला का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 23 फरवरी 2015 को फरवरी में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
शिमला में न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड टूटा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 फरवरी तक किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
बर्फबारी के चलते सड़कें बंद, ट्रांसफार्मर्स ठप
शनिवार तक जिला लाहौल-स्पीति में 125, चंबा में छह, कुल्लू-कांगड़ा में दो-दो और किन्नौर में एक सड़क बंद है. चंबा में सात, कुल्लू में दो और किन्नौर-लाहौल-स्पीति में एक-एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप है. लाहौल-स्पीति में छह और चंबा में तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं.
न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
- केलांग -2.7
- कुकुमसेरी -2.1
- कल्पा 3.3
- मनाली 5.8
- सोलन 6.8
- धर्मशाला 8.4
- मंडी 8.9
- ऊना 7.8
- हमीरपुर 8.7
- बिलासपुर 9.5
- शिमला 14.4
टूरिस्ट बोले- इससे ज्यादा ठंड हमारे स्टेट में
चंडीगढ़ से घूमने आए निखिल शिमला के तापमान को नहीं झेल पा रहे. उनका कहना है कि इससे ज्यादा ठंड तो हमारी स्टेट में है. शिमला को बर्फ का घर कहा जाता है, लेकिन इतनी गर्मी वह भी फरवरी महीने में हैरान करने वाली बात है. इस वजह से होटलों में एडवांस बुकिंग भी कम हो गई है.