शिमला. भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हिमाचल के नये मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. रविवार को 12.30 बजे दोपहर से स्थानीय पीटरहॉफ होटल में भाजपा के वरीय नेता जुट रहे हैं. इनमें कई केन्द्रीय मंत्री भी हैं.
बैठक में हिमाचल भाजपा के कोर समूह के सभी पदाधिकारियों, सांसद सहित कई केन्द्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं. भाजपा नेता डॉक्टर राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने का महत्वपूर्ण निर्णय कल की बैठक में लिया जायेगा.
बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, हिमाचल के प्रभारी मंगल पांडेय के साथ-साथ हिमाचल से भाजपा के चारो लोकसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे. बैठक में शामिल होने के लिये सभी विधायकों को कहा गया है. जानकारों का कहना है कि यह बैठक मुख्यमंत्री के नाम पर लगे संशय पर विराम लगा सकती है. प्रेम कुमार धूमल के विधानसभा चुनाव में हारने के बाद हिमाचल में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है.