शिमला: हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर एक्टिव हो रहा है. प्रदेश के कुछेक स्थानों पर आज बारिश-बर्फबारी के आसार है. मौसम विभाग केंद्र शिमला की माने तो लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी और कांगड़ा जिला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से पहले ही पहाड़ों पर शीतलहर चल रही है. हालांकि बीते चार-पांच दिन से प्रदेश में धूप खिली हुई है. बावजूद इसके तापमान नॉर्मल से नीचे गिरा है. किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के कई दुर्गम इलाकों में तापमान माइनस 10 डिग्री तक चला गया है.
हालांकि समदो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस, सियोबाग का 0.4 डिग्री, रिकांगपियो 1.4 डिग्री, कल्पा का माइनस 0.6 डिग्री तापमान गिर गया है. यही स्थिति अब मैदानी इलाकों में भी बन रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से पहाड़ों से ज्यादा सर्दी मैदानी इलाकों में पड़ रही है.
पहाड़ों से ज्यादा मैदानी इलाकों में ठंड
शिमला का मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस है, जबकि सोलन का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री तक गिर गया है. वहीं मंडी के सुंदरनगर का 1.1 डिग्री सेल्सियस, प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का 3.3 डिग्री और मंडी का 1.7 डिग्री तक तापमान गिर गया है. इसे देखते हुए देशभर से पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपड़े लाने की सलाह दी गई है.
चंबा के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट
चंबा के टेंपरेचर में सबसे ज्यादा 5 डिग्री की गिरावट आई है. चंबा का तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री नीचे लुढ़क गया है. इसी तरह चंबा का न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री तक गिर गया है. डलहौजी का अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 4.6 डिग्री की गिरावट के साथ 10.4 डिग्री रह गया है.