मंडी. हिमाचल की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम, 17वां डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय स्तरीय दृष्टिबाधित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी हैं. लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आठ राज्यों झारखंड, बिहार, उड़ीसा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भाग लिया.
हिमाचल की टीम में बुद्ध राम (कप्तान), तेज राम (उप कप्तान), विजय (विकेट कीपर), हरि कृष्ण, चंदन लाल, संजीव कुमार, सुभाष, केतन पटेल, नीरब, गणेश, हितेश, ईरफान पठान, हनुमान पुनिया, जिन्ना केसरी तथा जिगनेश ने प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया.
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिमाचल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया. उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 138 रन का लक्ष्य रखा. जिसे हिमाचल की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल किया और नौ विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया. हिमाचल की टीम के खिलाड़ी केतन पटेल ने सभी पांच मैचों में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक और दो अर्धशतक बनाकर सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे. वहीं उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला. हिमाचल दृष्टिबाधित खेल संघ के पदाधिकारियों ने टीम की उपलब्धि पर बधाई दी है.