शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2017 की तैयारियों शुरू हो गई है. चुनाव को निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए इस बार चुनावों में वी.वी.पैट युक्त इवीएम का इस्तेमाल भी किया जाएगा. इसकी जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप-मुख्य चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने गुरूवार को शिमला में दी.
उमेश सिन्हा ने शिमला में राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त) व पुलिस अधीक्षकों तथा नोडल अधिकारियों के साथ ‘मजबूत लोकतंत्र के लिये वृहद सहभागिता’ विषय पर बैठकें की. उमेश सिन्हा ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की नई जानकारियां साझा की.
उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का फोटोयुक्त पहचान पत्र सुनिश्चित बनाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. ये भी ध्यान देना होगा की कोई भी मतदाता किसी प्रकार की असुविधा के चलते मतदान का प्रयोग करने से रह न जाए. उन्होंने बताया कि इन चुनावों में वी.वी.पैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिससे मतदान में परदर्शिता लायी जाएगी.
सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव में सोशल मीडिया का इस्तेमाल चुनाव संबंधी प्रबंधो और जानकारियों को आम मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों से नियमित संवाद रखें.
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि सभी पात्र मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में 16 सितंबर से 30 सितंबर, 2017 तक विशेष मतदाता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जिन लोगों के भी मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वो बना सकते हैं.