हमीरपुर(भोरंज). जाहू में घरों के पास, चौराहों व सड़कों के किनारे लगी 40 सौर लाइटों की दूधिया रोशनी से इलाका जगमगा गया है, जबकि दो अन्य लाइटें अभी लगनी है. भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाली जाहू पंचायत में नौ वार्ड हैं. पंचायती राज विभाग ने लाखों रुपये इस काम के लिए जारी किये हैं.
जाहू पंचायत के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की बैठक में सौर ऊर्जा लाइटें लगाने का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए पंचायत ने करीब साढ़े छह लाख रुपये खर्च किये हैं. जाहू पंचायत के अतंर्गत जाहू खुर्द, जाहू कलां, तलाई, हौड़, नल्खा, कांगुघट्टी, सुलगवान, जाहू बाजार आदि हैं.
हालांकि कई घरों और चौराहों में पहले से ही सौर लाइटें लगाई गई हैं, लेकिन अब पंचायत घरों के पास 42 में से 40 सौर लाईटें लगा दी हैं. इसके लिए पंचायत ने ऊर्जा विभाग के पास करीब साढ़े छह लाख रुपय राशि जमा करवाई थी.