शिमला. हरियाणा के पंचकूला में खेले जा रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. हिमाचल की कबड्डी टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हिमाचल और हरियाणा के बीच 34-34 अंक से मुकाबला बराबर रहा. लेकिन बाद में टाईब्रेकर से हिमाचल की टीम ने हरियाणा को हराया और स्वर्ण पदक हासिल किया.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
सीएम जयराम ठाकुर ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरूष कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश की पुरुष कबड्डी टीम टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है और इसके लिए टीम के सभी सदस्य, टीम कोच व मैनेजर सहित समस्त स्टाफ बधाई का पात्र हैं.
बिलासपुर और नालागढ़ कबड्डी के गढ़
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले और नालागढ़ को कबड्डी का गढ़ माना जाता है. यहां के हर गांव में कबड्डी खेली जाती है. प्रदेश के नालागढ़ को कबड्डी की नर्सरी माना जाता है. यहां से अजय ठाकुर कबड्डी में बड़ा नाम हैं.