चिंतपूर्णी (ऊना). जिले के अंब उपमंडल के मैडी स्थित डेरा बाबा बडभाग सिंह होली मेला वर्ष-2018 का आयोजन 23 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा. पहली मार्च को झंडे की रस्म होगी, जबकि 3 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में मैडी अंब में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
कड़ी सुरक्षा रहेगी
एडीसी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा एक-एक सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की की जा रही है. मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व होमगार्ड के लगभग 1600 कर्मियों की तैनाती होगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से चार त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) तथा मेला अवधि के दौरान सूचनाओं के तुरन्त आदान प्रदान के लिए मेले में तैनात अधिकारियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया जा रहा है, जो 22 फरवरी से एक्टिवेट हो जाएगा.
200 अस्थाई शौचालयों का निर्माण
कृतिका कुलहरी ने बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण को क्रेन तैनात रहेंगी. मेले में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पंचायत समिति अंब की ओर से लगभग 200 अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जाएगा तथा इनके रखरखाव के लिए लगभग 150 अस्थाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.
मेडिकल पोस्ट
उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आईपीएच विभाग को समय-समय पर जल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए. मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिये चार एलोपैथिक तथा दो आयुर्वेदिक मेडिकल पोस्ट भी कार्यरत रहेंगी. चिकित्सीय आपातकाल के लिए एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी. मेले के दौरान किसी भी तरह की आग इत्यादि की घटना से निपटने के लिये अग्रिश्मन वाहन भी तैनात रहेगा. मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी.
लाउडस्पीकर पर पाबंदी
कृतिका ने कहा कि मेले के दौरान ढ़ोल नगाड़े, करतब दिखाने तथा प्रबंधन को भी निर्धारित समयावधि को छोडकर लाउडस्पीकर चलाने पर भी पूर्ण मनाही रहेगी. मेले के दौरान भिखारियों की समस्या से भी सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होने कहा कि मेले के दौरान टेंट इत्यादि लगाकर दुकाने लगाने वालों को भी शौचालय की समुचित व्यवस्था करनी होगी तथा अस्थाई शौचालय निर्माण का खर्चा स्वयं वहन करना होगा.
पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक
एडीसी ने कहा कि मेले के दौरान पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी पूर्ण मनाही रहेगी तथा इसके इस्तेमाल को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से भी मेले के सफल आयोजन को लेकर अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया.
बैठक में एएसपी अमित शर्मा, एसडीएम अम्ब सुनील वर्मा, एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार पंचायत समिति अम्ब के अध्यक्ष सतीश शर्मा सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे.