शिमला: हिमाचल सरकार ने बरसात से हुई भारी तबाही को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों को लागू करके सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से ये आदेश प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने जारी किए हैं.
मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों के लिए आदेश जारी
नए आदेशों में कहा गया है कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 24 के तहत सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों जो अभी छुट्टी पर चल रहे हैं, उनकी छुट्टियां रद्द की जाती हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वॉइंन करने को कहा जाता है. यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि राहत और पुनर्वास के काम में देरी न हो और इसे समयबद्ध किया जा सके.
प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू
आदेशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पहले छुट्टी मंजूर करवाए छुट्टी पर नहीं जाएगा और यह छुट्टी सिर्फ आपातकालीन स्थितियों में ही दी जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की थी और उसके बाद इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं.
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में छुट्टियों को रद्द करने का फैसला हो गया था, लेकिन अब सभी विभागों के लिए एक ही तरह का आदेश किया गया है. राज्य सरकार स्कूलों की छुट्टियां दो दिन से आगे बढ़ाने के लिए अब मंगलवार का मौसम देखकर फैसला लेगी.