नाहन. स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए नाहन में होम गार्ड के जवानों ने सफाई अभियान शुरु किया है. इसी कड़ी में होम गार्ड चतुर्थ वाहिनी के करीब 50 जवानों ने ऐतिहासिक से सैरगाह विला में सफाई अभियान चलाया. जवानों ने जहां झाड़ियों की सफाई की. वहीं नालियों को भी साफ किया. ताकि पानी की सही तरीके से निकासी हो सके.
होमगार्ड के जवान न केवल खुद सफाई कर रहे है, बल्कि लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं. डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड गुमान सिंह चौहान ने बताया कि होमगार्ड का यह अभियान पिछले 2 सालों से चल रहा है. जिसमें युवा भी खूब रूचि ले रहे हैं.