सिरमौर (नाहन). गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन व ग्यारहवीं वाहिनी सोलन द्वारा डॉ वाईएसपरमार मेडिकल कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में होमगार्ड के करीब एक दर्जन जवानों ने रक्तदान किया. जवानों ने 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया.
होमगार्ड के प्रशासनिक अधिकारी गुमान सिंह चौहान ने बताया कि होमगार्ड द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि जरूरतमंदों के लिए रक्त का इस्तेमाल हो सके. उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर होमगार्ड के जवान हमेशा उत्साहित रहते है और रक्तदान के लिए आगे आते है.