सोलन. होमगार्ड कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन न मिलने की वजह से उन्हें कई मुश्किलों से हो कर गुजरना पड़ रहा है. होमगार्ड जहां आपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहां भी उनकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं है. कर्मचारी अपनी इस दुर्दशा के बारे में कई बार अपने विभाग में शिकायत कर चुके, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई है.
इस बारे में जब होमगार्ड कार्यालय के कमांडेंट हरी स्वरूप शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा की तकरीबन 203 ऐसे कर्मचारी हैं जो हॉस्पिटल, आरटीओ और पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनको सम्बन्धित विभाग से ही वेतन मुहैया करवाना था लेकिन तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है और न ही चुनावी ड्यूटी का वेतन. इस बारे में वह जल्द ही सम्बन्धित अधिकारियों से बात करेंगे और उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिलाने का प्रयास करेंगे.