सिरमौर (नाहन). नाहन के विक्रम केंसल स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में होमगार्ड ने आज अपना 55वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया. इस दौरान होमगार्ड जवानों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. होमगार्ड जवानों ने मॉक ड्रिल कर अपने कौशल का भी परिचय दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी सिरमौर बीसी बडालिया ने होमगार्ड के जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.
कमांडेंट होमगार्ड राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में होमगार्ड के जवान कई प्रकार से अपनी सेवाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे सुरक्षा व्यवस्था की बात हो या किसी प्रकार की कोई आपदा की बात हो होमगार्ड के जवान सेवा के लिए हमेशा ही आगे रहते है.