परागपुर(कांगड़ा). राजस्थान की सुप्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टपूकड़ा (अलवर) प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने आ रही है. कंपनी 27 जनवरी को देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण में प्रदेश भर की विभिन्न आईटीआईयों के प्रशिक्षणार्थीयों को नौकरी हेतु कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी.
आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच
मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर ने बताया कि शनिवार को लगने वाले इस रोजगार मेले में फिटर , मैकेनिक मोटर व्हीकल , टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर और पेंटर ट्रेडों से सम्बंधित 2015 , 2016 व 2017 के आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणार्थी बढ़चढ़ कर भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और चयनित प्रशिक्षणार्थीयों को 16000 रुपये (सीटीसी) प्रतिमाह सैलरी मिलेगी और ड्यूटी के समय अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से प्रदान की जाएगी.
इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों (10th, ITI के ओरिजिनल प्रमाणपत्र) और उनकी छायाप्रतियां, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा आधार कार्ड और दस रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित शनिवार को सुबह 10 बजे मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण में पहुंच जाएं.