नई दिल्ली. राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे चंडीगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के समय हनीप्रीत के साथ एक अन्य महिला भी साथ थी. हनीप्रीत 25 अगस्त को कोर्ट द्वारा राम रहीम को सजा सुनाने के बाद से फरार थी.
पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुये कहा कि हनीप्रीत को विशेष सुरक्षा बल(एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है. कल हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
गिरफ्तार के बाद उजड़ी दुनिया
पिछले दिनों हनीप्रीत ने एक टीवी चैनल को दिये अपने साक्षात्कार में कहा था कि ‘पापा’ के जाने के बाद उसकी दुनिया उजड़ गयी है. उसने कहा कि यह मेरे लिये कल्पना से पड़े है कि मेरे ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा है जबकि मैनें तो एक चीटी भी नहीं मारी है.
आखिरकार सामने आई हनीप्रीत, मीडिया कवरेज पर उठाये सवाल
राम-रहीम का बचाव करते हुये हनीप्रीत ने कहा कि उन्होंंने करोड़ों महिलाओं और लड़िकियोंं को सशक्त किया है. अपने पूर्व पति के आरोपो को झूठ बताते हुये कहा कि राम-रहीम के साथ उसके रिश्ते पवित्र हैं और उसके पूर्व पति की बातोंं पर विश्वास नहीं किया जाये.
हनीप्रीत के पूर्व पति का बड़ा खुलासा!
राम रहीम को जेल भेजे जाने के बाद से हनीप्रीत फरार थी. मोस्ट वांटेड 43 डेरा कार्यकर्ताओं में हनीप्रीत का नाम भी है. पुलिस ने इनकी तलाश के सिलसिले में नेपाल के साथ-साथ कई राज्योंं में छापेमारी की है. हनीप्रीत राम रहीम की पांच फिल्मों की नायिका रह चुकी है. माना जाता है कि हनीप्रीत राम रहीम की सबसे करीबी है.
हनीप्रीत का अतीत
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत को अपनी दत्तक पुत्री बताते रहे हैं. दोनों को हर मौके पर साथ देखा जाता था. अदालत के फैसला सुनाते समय भी वह राम रहीम के साथ मौजूद थीं. माना जा रहा है कि हनीप्रीत को ही डेरा सच्चा सौदा का अगला प्रमुख बनाया जाएगा. हनीप्रीत सिंह की शादी 14 अप्रैल 1999 में राम रहीम ने ही विश्वास गुप्ता से करवाई थी. बाद में यह शादी टूट गयी और वह राम रहीम के साथ ही रहने लगीं.
डेरे में दफनाये गये 600 से अधिक शव, परिजनों को विश्वास था मिलेगा मोक्ष!
वहीं, साल 2011 में विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर राम रहीम के कब्जे से अपनी पत्नी यानी हनीप्रीत को मुक्त कराने की मांग की थी. गुप्ता ने राम रहीम पर हनीप्रीत के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया था.